Jammu & Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू

Jammu & Kashmir Encounter जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान (Security Force) आतंकियों पर कहर बनकर टूट रहे है। वहीं दहशतगर्द आतंक फैलाने से बाज नहीं आ रहे है। क्योंकि शुक्रवार को कुलगाम (Kulgam) जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बारे में पुलिस (Jammu Kashmir Police) के एक अधिकारी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीती रात सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के रेडवानी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2021
(तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं।) pic.twitter.com/fjJi7ZzY9I
इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई जवाब में सेना के जवाने ने भी उन पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ होनी शुरू हो गई। वहीं, खबर मिल रही है कि दोनों तरफ ससे गोलीबारी चल रही है और मुठभेड़ अब भी जारी है। घटना संबंधी विस्तृत जानकारी अभी मुहैया नहीं कराई गई है। कुलगाम जिले में पिछले दो दिन में यह दूसरी और दक्षिण कश्मीर में तीसरी मुठभेड़ है।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग जगह पर हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गिराए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के जोदार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। जिसके बाद आतंकवादियों ने सेना के जवान पर गोलीबारी शुरू कर दी जवाब में सेना ने भी कार्रवाई की और उन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS