Jammu & Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू

Jammu & Kashmir Encounter: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू
X
Jammu & Kashmir Encounter: आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीती रात सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई जवाब में सेना के जवाने ने भी उन पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ होनी शुरू हो गई।

Jammu & Kashmir Encounter जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान (Security Force) आतंकियों पर कहर बनकर टूट रहे है। वहीं दहशतगर्द आतंक फैलाने से बाज नहीं आ रहे है। क्योंकि शुक्रवार को कुलगाम (Kulgam) जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बारे में पुलिस (Jammu Kashmir Police) के एक अधिकारी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद बीती रात सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई जवाब में सेना के जवाने ने भी उन पर फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ होनी शुरू हो गई। वहीं, खबर मिल रही है कि दोनों तरफ ससे गोलीबारी चल रही है और मुठभेड़ अब भी जारी है। घटना संबंधी विस्तृत जानकारी अभी मुहैया नहीं कराई गई है। कुलगाम जिले में पिछले दो दिन में यह दूसरी और दक्षिण कश्मीर में तीसरी मुठभेड़ है।

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग जगह पर हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गिराए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के जोदार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। जिसके बाद आतंकवादियों ने सेना के जवान पर गोलीबारी शुरू कर दी जवाब में सेना ने भी कार्रवाई की और उन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिए।

Tags

Next Story