Jammu-Kashmir Encounter: राजौरी के बाद कुलगाम में तीन आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी, घाटी में इतने Terrorist सक्रिय

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज बुधवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, कुलगाम के कुज्जर में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद ये मुठभेड़ शुरू हुई है। सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों की घेराबंदी कर दी है। वहीं, बीते दिनों अनंतनाग में हुए एनकाउंटर के बाद घाटी में 80 से अधिक आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों का घाटी के अलग-अलग जिले में सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके अलावा राजौरी में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।
#WATCH | J&K: An encounter broke out between terrorists and police forces at the Kujjar area of Kulgam.
— ANI (@ANI) October 4, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/nMLODr6woz
भागने के लिए आतंकियों ने की फायरिंग
बता दें कि आज बुधवार को कुलगाम जिले के कुज्जर इलाके में आतंकियों को देखा गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस और सेना के जवानों ने कुज्जर इलाके की घेराबंदी दी और आतंकियों की तलाश करना शुरू कर दिया। इस दौरान ही आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने निकलने के लिए फायरिंग की। इसके बाद से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
घाटी में इतने आतंकी सक्रिय
बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से सेना ने आतंकियों के खात्मे के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया। इस दौरान ही जानकारी मिली थी कि कश्मीर घाटी में 81 आतंकी सक्रिय हैं। इसमें से 48 आतंकी पाकिस्तान से हैं और अन्य इनके सहयोगी घाटी में ही बैठे हैं। सेना आतंकियों को खत्म करने की कोशिश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:- Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को घेरा
राजौरी में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इलाके में कम से कम तीन आतंकियों को घेरा हुआ है। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिन में, संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने राजौरी जिले के कालाकोटे के जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि सभी आतंकी जंगलों में ही छिपे बैठे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS