Jammu Kashmir Encounter: शोपियां में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

Jammu Kashmir Encounter: शोपियां में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर,  सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
X
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में एक बार फिर सुरक्षा जवानों (Security Force) ने आंतकवादियों को घेर लिया है और दोनों के बीच मुठभेड़ जारी है।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में एक बार फिर सुरक्षा जवानों (Security Force) ने आंतकवादियों को घेर लिया है और दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अभी भी इलाके में दो से तीन आतंकियों के मौजूद होने की आशंका है। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। रिपोर्ट मिली है कि मुठभेड़ के दौरान एक आंतकवादी को सेना ने मार गिराया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद पूरे इलाके में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच एक घर में आतंकियों के होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उसे चारों तरफ से घेर लिया। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं। स्थानीय नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने किलबल में तलाशी अभियान शुरू किया था। यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबल जैसे ही आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे। तो दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई है। अभी भी फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबलों को दो आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी आतंकी गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है।

बता दें कि लश्कर और अल-बद्र कश्मीर में आतंकी घटनाओं की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। इस आतंकी के पास से कई हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू भी शुरू कर दिया गया था।

Tags

Next Story