Jammu & Kashmir Encounter: अनंतनाग और बांदीपोरा में मुठभेड़, दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

घाटी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों (Jammu & Kashmir Encounter) के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। यह मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और बांदीपोरा (Anantnag and Bandipora) में हुई है। दोनों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई जिसमें दो आतंकवादी (Two Terrorists Killed) मारे गए। फिलहाल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों (Security Forces) का ऑपरेशन जारी है। आज सुबह सबसे पहले अनंतनाग में मुठभेड़ की घटना सामने आई जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। फिलहाल यहां मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग ज़िले में वेरीनाग इलाके के खगुंड में हुई एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। ऑपरेशन जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2021
(तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं।) pic.twitter.com/EX5tCImFRC
कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है। इसके बाद बांदीपोरा में भी दूसरी मुठभेड़ की खबर घटना सामने आई है। यहां भी सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली और मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। यहां मारे गए आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है जो प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) से जुड़ा हुआ था।
मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है। शाहगुंड बांदीपोरा में हाल ही में हुई हत्याओं में इम्तियाज अहमद डार शामिल था: IGP कश्मीर विजय कुमार pic.twitter.com/yzaBdbVN6C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2021
दोनों जगहों पर सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
इम्तियाज हाल ही में शाहगुंड में आम नागरिकों की हत्या में शामिल था। हालांकि, अभी भी बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है बता दें कि घाटी के कोकरनाग में एक आतंकी मार गिराया गया था। इन दिनों कश्मीर में सिलेक्टिव किलिंग की घटना सामने आने के बाद अब आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सूबे के प्रशासन से इस नई चुनौती से निपटने पर चर्चा की है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियों से कश्मीर में सक्रिय आतंकियों का ब्योरा भी मांगा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS