Jammu-Kashmir Encounter: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में दो अफसर समेत तीन जवान शहीद, गोलाबारी जारी

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो मेजर और एक जवान शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आज बुधवार राजौरी के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस गोलाबारी में सेना के तीन जवान शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया।
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के बाजीमल में आतंकवादियों के होने की सूचना प्राप्त हुई है। सूचना के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए।
इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि इस गोलीबारी में दो मेजर और एक सैनिक की जान चली गई। वहीं, एक अन्य जवान घायल है। जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि राजौरी सेक्टर में सेना के जवानों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो आतंकवादियों को घेर लिया। आतंकियों और सुरक्षाबलों की ओर से फायरिंग की जा रही है। यह मुठभेड़ पिछले कई घंटों से जारी है। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- Kulgam Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर
अक्टूबर 2021 से अब तक इतने सुरक्षाकर्मी हुए शहीद
बता दें कि जम्मू में राजौरी और पुंछ का सीमावर्ती इलाका पिछले दो वर्षों में आतंकियों का केंद्र बना हुआ है। यहां कई बार मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें कई आतंकवादियों को ढेर किया गया है। तो वहीं कई सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं। अक्टूबर 2021 से आतंकवादियों से निपटने में चार अधिकारियों और पांच पैराट्रूपर्स सहित कम से कम 28 सैन्यकर्मियों की जान गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS