Jammu Kashmir : महबूबा मुफ्ती ने तालिबान का नाम लेकर केंद्र को धमकाया, 'आतंकी संगठन' से की यह अपील

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का समर्थन करने वालों में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने न केवल तालिबान का समर्थन किया, बल्कि यह नाम लेकर मोदी सरकार को सीधे चेतावनी दे डाली कि हमारे सब्र का इम्तिहान लेना बंद कीजिए। महबूबा ने कहा कि जिस वक्त यह बर्दाश्त का बांध टूट जाएगा, तब आप नहीं रहोगे, आप मिट जाओगे।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कुलगाम में आयोजित एक सभा के दौरान कहा कि मोदी सरकार को अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की तरह पाकिस्तान और कश्मीरियों से बात करनी चाहिए। अगर केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में शांति चाहती है तो उसे आर्टिकल 370 बहाल करना होगा।
महबूबा ने कहा कि पड़ोस (अफगानिस्तान) में देखो क्या हो रहा है। तालिबान ने अमेरिका को भागने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया तालिबान को देख रही है। मैं तालिबान से अपील करती हूं कि वो ऐसा कोई काम न करें, जो कि दुनिया को उनके खिलाफ जाने पर मजबूर कर दे। विश्व देख रहा है कि वो लोगों से कैसा व्यवहार करेंगे। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 लागू करके जो नुकसान किया है, उसे ठीक करें वरना बहुत देर हो जाएगी।
महबूबा मुफ़्ती ग़लतफहमी में है। वह आग से खेलने का काम कर रही है। क्या महबूबा मुफ़्ती तालिबान का निज़ाम कश्मीर घाटी में चाहती है? उनकी साजिश को पूरा नहीं होने देंगे। जो देश के ख़िलाफ़ षड्यंत्र करेगा उसे मिट्टी में दफन कर दिया जाएगा: जम्मू में भाजपा नेता रविंद्र रैना, जम्मू-कश्मीर https://t.co/L4pGnuvbgl pic.twitter.com/pcebxTprr0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2021
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने जम्मू कश्मीर के नेताओं से वादा किया था कि यहां के लोगों की पहचान की हर तरह से रक्षा की जाएगी। साथ ही विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर देश की आजादी के समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार होती तो मुल्क आजाद ही नहीं हो पाता। .
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS