जम्मू कश्मीर: 15 अगस्त से हरि सिंह स्ट्रीट पर सुरक्षाबलों को बनाया निशाना, ग्रेनेड से हमला, 9 घायल

जम्मू कश्मीर: 15 अगस्त से हरि सिंह स्ट्रीट पर सुरक्षाबलों को बनाया निशाना, ग्रेनेड से हमला, 9 घायल
X
हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके के हनुमान मंदिर के पास सीआरपीएफ के एक बंकर को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया गया है।

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमलों का सिलसिला शुरू हो चुका है। 15 अगस्त से पहले श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। मंगलवार को सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले में कम से कम 9 लोग घायल हो गए हैं। एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मीडियी रिपोर्ट के मुताबिक, हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके के हनुमान मंदिर के पास सीआरपीएफ के एक बंकर को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया और ग्रेनेड फेंक दिया। हालांकि ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया। खुले में ग्रेनेड फटने से 9 लोग घायल हो गए हैं। इसमें से 5 को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

लाल चौक इलाके में कल भी हुई थी वारदात

जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आधिकारिक जारी कर बताया गया है कि जिन पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। ये हमला हरि सिंह स्ट्रीट लाल चौक इलाके में पड़ता है। बीते दिन भी लाल चौक पर आतंकवादियों ने बीजेपी सरपंच और उसकी पत्नी को निशाना बनाया था। हमले के बाद इलाके को छावनी में तब्दील किया गया है। पूरे इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

Tags

Next Story