Jammu Kashmir: श्रीनगर की डल झील में हाउसबोट में लगी आग, तीन की गई जान

Jammu Kashmir: श्रीनगर की डल झील में हाउसबोट में लगी आग, तीन की गई जान
X
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील में अचानक कई हाउसबोट में आग लग गई। इस घटना में बांग्लादेश के तीन पर्यटकों की मौत हो गई।

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील में आज शनिवार को अचानक कई हाउसबोट में आग लग गई। इस घटना में बांग्लादेश के तीन पर्यटकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, डल झील में 5 हाउसबोट और 10 से अधिक लकड़ी से बने घरों में आग लग गई। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है।

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आग लगने की घटना के कुछ घंटों बाद तीन शव बरामद किए। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने आगे कहा कि घाट नंबर 9 के पास एक हाउसबोट में आ लगी थी, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक आसपास की कई नौकाएं भी जलकर खाक हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ। हालांकि, पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। ये आग सुबह 5 बजे करीब लगी है। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर रिवर स्टेशन नेहरू पार्क, बटमालू और गावकदल से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं।

यह भी पढ़ें:- Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, बोले- चुनाव में रिश्वत देकर वोट लेना शुरू हो गया...

वहीं, श्रीनगर के उपायुक्त ऐजाज असद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ, कश्मीर पुलिस और अग्निशमन व आपातकालीन एजेंसियों की टीमें हरकत में आईं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हाउसबोटों में ठहरे हुए पर्यटकों और निवासियों को सबसे पहले बचाया गया और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा जल्द ही अग्निपीड़ितों को कंबल सहित आवश्यक घरेलू सामान उपलब्ध कराया जाएगा।

Tags

Next Story