जम्मू-कश्मीर: आईजीपी विजय कुमार बोले- अलग अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने मार गिराए चार आतंकी, 1 को जिंदा गिरफ्तार किया

जम्मू-कश्मीर: आईजीपी विजय कुमार बोले- अलग अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने मार गिराए चार आतंकी, 1 को जिंदा गिरफ्तार किया
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कश्मीर आईजीपी विजय कुमार (Kashmir IGP Vijay Kumar) ने बताया कि हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पुलवामा (Pulwama) के चेवाकलां इलाके में बीती रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ (encounter) में सुरक्षाबलों (security forces) ने रात में ही एक आतंकी को मार गिराया। इसके बाद इलाके में पूरी रात रूक रुकर फायरिंग (firing) होती है।

अब सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है। कुल मिलाकर अलग- अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने दी है। अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कश्मीर आईजीपी विजय कुमार (Kashmir IGP Vijay Kumar) ने बताया कि हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था। पुलवामा में अब तक 1 पाकिस्तानी समेत जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के 2 आतंकवादी मारे गए है।

लश्कर के आतकी समेत एक-एक आतंकवादी गांदरबल और हंदवाड़ा (Ganderbal and Handwara) में मारा गए हैं। हंदवाड़ा और पुलवामा (Pulwama) में मुठभेड़ खत्म हो गई है। सुरक्षाबलों के द्वारा एक आतंकी को जिंदा (A terrorist arrested alive) गिरफ्तार किया गया है।

Tags

Next Story