Jammu Kashmir: बीते One Year में कश्मीर में सुरक्षाबलों के 32 जवान और 19 पुलिसकर्मी शहीद, जानें 5 साल का आंकड़ा

Jammu Kashmir: बीते One Year में कश्मीर में सुरक्षाबलों के 32 जवान और 19 पुलिसकर्मी शहीद, जानें 5 साल का आंकड़ा
X
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीती 15 नवंबर तक जम्मू कश्मीर में हुई मुठभेड़ और अन्य घटनाओं के दौरान सुरक्षाबलों के 32 जवान शहीद हुए।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकवादियों (Security Force and Terrorist) के बीच मुठभेड़ में जवान शहीद होते रहते हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai) ने लोकसभा में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिसकर्मियों के शहीद होने की जानकारी सदन के सामने रखी। उन्होंने कहा कि बीते एक साल के अंदर राज्य में 32 जवान और 19 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीती 15 नवंबर तक जम्मू कश्मीर में हुई मुठभेड़ और अन्य घटनाओं के दौरान सुरक्षाबलों के 32 जवान शहीद हुए, तो वहीं 86 घायल हुए। जबकि आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में 40 नागरिक मारे गए और 72 घायल हुए।

जानकारी के लिए बता दें कि राय ने नागरिकों को आतंकवाद विरोधी अभियानों से बचाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। इनमें आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय अभियान, जमीनी कार्यकर्ताओं, आतंकवाद के समर्थकों की पहचान और गिरफ्तारी, प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई, नाका पर रात की गश्त और जांच, उचित तैनाती के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी सदन के सामने रखी। साथ ही कहा कि आतंकी फंडिंग के मामलों में कानूनी कार्रवाई भी की गई।

सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जम्मू में बीते 5 साल के दौरान आतंकवादी घटनाओं में 2017 से 2021 तक पुलिसकर्मियों सहित कुल 348 सुरक्षाबल शहीद हुए और 796 घायल हुए। इसके अलावा कुल 195 नागरिक मारे गए और 534 घायल हुए। बीते पांच सालों में मारे गए नागरिकों के बारे में राय ने कहा कि कुल 195 मारे गए, जिनमें 2017 में 40 और उसके बाद के सालों में 38 से 40 के बीच आंकड़ा रहा।

मंगलवार को लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जम्मू-कश्मीर में नागरिकों को आतंकवाद विरोधी अभियानों से बचाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी. राय ने कहा कि इस साल 15 नवंबर तक आतंकी घटनाओं में 40 नागरिक मारे गए और 72 घायल हुए। जबकि ऐसी घटनाओं में राज्य पुलिस सहित 35 जवान शहीद हो गए जबकि 86 लोग घायल हो गए।

Tags

Next Story