Jammu Kashmir: LOC के पास राजौरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहा आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir: LOC के पास राजौरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहा आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
X
जम्मू कश्मीर के पीआरओ ने जानकारी देते हुए कहा कि 25 नवंबर की रात को एलओसी के भींबर-गली सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई। अलर्ट रहते हुए भारतीय सेना के जवानों ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया।

जम्मू कश्मीर (Jammu) में पाकिस्तान (Pakistan) से लगी एलओसी पर राजौरी इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहा आतंकवादी मार गिराया गया है। इसकी जानकारी खुद भारतीय सेना की तरफ से दी गई। ये मामला राजौरी जिले के भींबर गली गांव मं हुई है। घटना के बाद एलओसी पर सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के पीआरओ ने जानकारी देते हुए कहा कि 25 नवंबर की रात को एलओसी के भींबर-गली सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई। भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया। इस घुसपैठ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। सेना को मारे गए आतंकी के पास से हथियार और कुछ सामान बरामद हुआ है।

इलाके में सर्च ऑपरेशन

जानकारी के लिए बता दें कि आतंकी घुसपैठ के बाद सेना की मुठभेड़ भी हुई। जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सेना की तरफ से जो सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, उसका मकसद सिर्फ मारे गए आतंकवादी के साथ कई और भी साधी थे या वो अकेला ही आ रहा था। बीते महीने अक्टूबर में भी राजौरी और पूंछ जिलों में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 9 आतंकवादी मारे गए।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस साल कश्मीर में क्रॉस फायरिंग के दौरान 144 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। जबकि दो नागरिकों की जान चली गई थी। जबकि पिछले साल ये आकंड़ा 207 के करीब था। बीते 2 साल के अंदर क्रॉस फायरिंग में सिर्फ 3 आतंकवादी ही मारे गए हैं।

Tags

Next Story