जम्मू कश्मीर: अनुच्छेद 370 पर एक और बड़ा खुलासा, जानें क्या पाबंदी के दौरान गिरफ्तार हुए थे 144 बच्चे

जम्मू कश्मीर: अनुच्छेद 370 पर एक और बड़ा खुलासा, जानें क्या पाबंदी के दौरान गिरफ्तार हुए थे 144 बच्चे
X
जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जुविनाइल जस्टिस बोर्ड (Jammu Kashmir juvenile justice board) ने सुप्रीम कोर्ट में पेश एक रिपोर्ट में कहा कि धारा 370 (article 370) हटने के बाद से 144 बच्चों को गिरफ्तार (144 children held ) किया गया है। इसी रिपोर्ट ने 144 में से 142 नाबालिग बच्चों के रिहा होने की भी बात की है।

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जुविनाइल जस्टिस बोर्ड की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि धारा 370 हटने के बाद से जम्मू कश्मीर में 144 बच्चों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि 5 अगस्त के बाद से 9 से 18 साल तक के 144 बच्चों को गिरफ्तार किया गया है। हलांकि बोर्ड ने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें अवैध तरीके से पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। इसी रिपोर्ट में 144 में से 142 नाबालिग बच्चों के रिहा होने की भी बात की है।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य की पुलिस के आकड़ो के मुताबिक, 5 अगस्त से 23 सितंबर के बीच 9 से 18 साल के बीच के 144 बच्चों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें से ज्यादातर बच्चों को अशांति फैलाने के लिए गिरफ्तार किया गया और बाद में छोड़ दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए 144 में से 142 बच्चों को छोड़ दिया गया है और अब तक सिर्फ दो ही बच्चे न्यायिक हिरासत में हैं, जिन्हें जुवेनाइल होम में रखा गया है।जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट की किशोर न्याय समिति की यह रिपोर्ट राज्य पुलिस और एकीकृत बाल संरक्षण सेवाओं से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित है।

गौरतलब है कि जस्टिस एनवी रमना की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ बाल अधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें धारा 370 हटने के बाद से पुलिस द्वारा नाबलिगों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है।

बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से से आर्टिकल 370 हटाकर राज्य को कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story