Jammu-Kashmir में फिर हिली धरती, रात 2:20 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3

Jammu-Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर से भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटका बीती रात जम्मू-कश्मीर के कटरा (Katra) इलाके में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि 2 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। जम्मू-कश्मीर में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इससे किसी के भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मंगलवार दोपहर भी कई राज्यों में भूकंप
बता दें कि 13 जून यानी मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यह झटका मंगलवार दोपहर जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए थे। इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में था। यह झटका दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 5.4 मापी गई थी। इसके कारण से कुछ स्थानों पर कुछ इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। भूकंप के डर से केंद्रशासित प्रदेश के लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन में भी महसूस किए गए थे।
An earthquake with a magnitude of 4.3 on the Richter Scale hit 81km ENE of Katra, Jammu and Kashmir at around 2.20 am today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/eGmkgkylz6
— ANI (@ANI) June 13, 2023
भूकंप से डोडा जिले में घरों में दरारें
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप के नुकसान के बारे में बताया कि जम्मू-कश्मीर में इसका खासा असर देखने को मिला था। भूकंप का केंद्र छह किलोमीटर की गहराई में था। बताया कि डोडा के भद्रवाह शहर में भूकंप के झटके से कुछ इमारतों में दरारें पड़ गईं। वहीं, उप जिला अस्पताल के एक वार्ड की फॉल्स सीलिंग ही गिर गई। अधिकारी ने कहा कि सिलिंग का मलबा अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों पर गिर गया, ऐसे में मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें...Earthquake: दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.4
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS