Jammu Kashmir: बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार, दो हथगोलों बरामद

Jammu Kashmir: बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी गिरफ्तार, दो हथगोलों बरामद
X
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने उसके पास से दो हथगोले और 40 हजार नकद कैश बरामद किया है। इस जानकारी अधिकारियों ने दी है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर/टीआरएफ से जुड़े एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

उशकारा चौकी पर हुई गिरफ्तारी

उन्होंने आगे कहा कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र में आतंकवादियों की संभावित आवाजाही की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा मंगलवार को बारामूला में उशकारा चौकी पर की गई थी।

यह भी पढ़ें:- Jammu-Kashmir Encounter: राजौरी के बाद कुलगाम में तीन आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी, घाटी में इतने Terrorist सक्रिय

उन्होंने कहा कि नाका चेकिंग के दौरान पैदल आ रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी गई। पुलिस और सुरक्षाबलों को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने मौके से निकटवर्ती बाग की तरफ भागने लगा, लेकिन सुरक्षा बलों ने भागते समय उसे तुरंत दबोच लिया। पकड़े गए आतंकी की पहचान उशकारा निवासी मुदासिर अहमद भट के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, उसके कब्जे से दो हथगोले और 40,000 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने बारामूला में मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। वहीं, पूछताछ में पकड़े गए आतंकी मुदस्सर अहमद बट ने बताया कि वह टीआरएफ के लिए पहले ओवरग्राउंड वर्कर काम कर रहा था।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की साजिशों का भंडाफोड़ कर रहे हैं। इस पहले भी घाटी में आए दिन आतंकियों का साथ देने वालों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

Tags

Next Story