जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
X
एएनआई की रिपोर्ट बताती है कि पुलवामा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा इलाके में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एनकाउंटर के दौरान जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल, अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट बताती है कि पुलवामा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। ये तीन आतंकी त्राल के जंगल वाले इलाके में ढेर हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, ऊंचाई वाले इलाके में जवानों ने घेरबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। सेना की तरफ से बताया गया है कि आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी थी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। अभी अधिक जानकारी के लिए इंतजार किया जा रहा है...

बीते दिन दो आतंकी भी हुए थे ढेर

पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादी मारे गए। इन दोनों पर कई लोगों की हत्या का आरोप था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के क्रू में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान जैसे ही आतंकियों की मौजूदगी का पता चला। उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया। लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।

Tags

Next Story