J&K: अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ड्रोन की निगरानी में रहेंगे, जानें पूरा मामला

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जहां अल्पसंख्यक समुदाय (minority community) के लोग रहते हैं वहां पर प्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) ने संयुक्त रूप से उन क्षेत्रों के लिए एक हवाई निगरानी कवर लगाया है। जम्मू कश्मीर में लाल चौक (Lal Chowk) और आसपास के इलाकों में अमित शाह (Amit Shah) के आज के दौरे के लिए आतंकी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चौकसी बरती जा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के दौरे से पहले बीते शुक्रवार को श्रीनगर (Srinagar) के प्रताप पार्क (Pratap Park) इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ ने (CRPF) ड्रोन का परीक्षण किया था। सीआरपीएफ के डीआईजी मैथ्यू-ए जॉन (Mathew-A John) ने कहा है कि सीआरपीएफ ने पुलिस (Police) के साथ ड्रोन का परीक्षण किया है। ड्रोन का इस्तेमाल उन क्षेत्रों की निगरानी के लिए किया जाएगा जहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रह रहे हैं।
डीआईजी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय (minority community) के लोगों और गैर स्थानीय मजदूरों (non-local labourers) पर हालिया हमलों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। मैथ्यू (Mathew-A John) ने कहा कि लाल चौक और उसके आसपास के इलाकों में भी हवाई निगरानी (aerial surveillance) की जाएगी। उन्होंने कहा कि लाल चौक में संदिग्धों (suspects) पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से24 घंटे अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS