जम्मू कश्मीर: NIA की आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, श्रीनगर-पुलवामा और शोपियां समेत16 जगहों पर छापेमारी, 4 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी वारदातों को रोकने और आतंकवाद का साथ देने वाले दोनों पर सरकार की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एक तरफ आज नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने कई जगहों पर छापेमारी की है। वहीं दूसरी तरफ पुलवामा और त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर, पुलवामा और शोपियां समेत16 जगहों पर छापेमारी की, इस दौरान आतंकवादी साजिश में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग आतंकवादी संगठनों को सुविधाएं मुहैया किया करते थे।
NIA conducts searches at multiple locations in J&K and arrests 4 persons in J&K terrorism conspiracy case pic.twitter.com/I5PoWpIVcL
— ANI (@ANI) October 13, 2021
जानकारी के लिए बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान वसीम अहमद सोफी, तारिक अहमद डार, बिलाल अहमद मीर और तारिक अहमद बाफंडा के रूप में हुई है। इन आतंकवादियों ने कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया है। जिसमें कई निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की हत्या शामिल है। एनआईए की ओर से मंगलवार को भी छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जिहादी दस्तावेज, संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS