जम्मू-कश्मीर: NIA की अनंतनाग में चार जगहों पर छापेमारी, ISIS मॉड्यूल और टेरर फंडिंग से जुड़ा मामला, एक महिला समेत 5 गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में चार जगहों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के द्वारा की जा रही है छापेमारी आतंकियों की फंडिंग से जुड़ी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यह जानकारी जुटाने में लगी है कि क्या घाटी में आंतकियों को आईएसआईएस से फंड तो नहीं मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में एक 36 वर्षीय महिला भी शामिल है। महिला के पास से चाइनीज ग्रेनेड और 48000 बरामद किए गए हैं। एनआईए के साथ-साथ ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस केस में और भी कुछ गिरफ्तारियां हो सकती है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अनंतनाग के अलावा बरामुला और श्रीनगर में भी कई जगहों पर छापेमारी की है। बता दें कि करीब 15 दिन पहले जांच एजेंसी ने यूपी और अन्य राज्यों में अलग-अलग जगहों पर आतंकवादी हमले करने की आपराधिक साजिश से जुड़े एक मामले में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया किया था।
सुरक्षाबलों ने शनिवार को मार गिराए तीन आतंकी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते शनिवार को अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। यह तीनों आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के थे। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिलने के बाद अनंतनाग जिले के रानीपुरा इलाके के क्वारीगाम में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा। लेकिन वे नहीं माने और गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS