Video: महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुझे फिर किया गया नजरबंद

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज खुद को नजरबंद किए जाने का आरोप लगाया है। पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर अपने घर का वीडियो शेयर किया है।
साथ ही आरोप लगाया है कि उन्हें अपने घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। क्योंकि, वह बडगाम जाना चाहती थीं। उनका कहना है केंद्र की मोदी सरकार सरकार राज्य के लोगों पर बिना कोई सवाल पूछे जुल्म जारी रखना चाहती है।
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने यह भी कहा कि किसी भी तरह के विरोध पर रोक लगाने के लिए गैरकानूनी हिरासत केंद्र की मोदी सरकार का पसंदीदा तरीका बन गया है। एक बार फिर से मुझे हिरासत में ले लिया गया है। क्योंकि मैं बडगाम का दौरा करना चाहती थी, जहां सैकड़ों परिवारों को उनके घरों से निकाला गया है।
Illegal detention has become GOIs favourite go to method for muzzling any form of opposition. Ive been detained once again because I wanted to visit Budgam where hundreds of families were evicted from their homes. pic.twitter.com/HFQHJHPAzQ
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 8, 2020
महबूवा मुफ्ती के द्वारा साझा किये गए वीडियो में देखा जा सकता है, वे अपने घर के भीतर गेट के पास नजर आ रही हैं। वे कह रही हैं कि गेट खोल दीजिए मुझे बाहर जाना है। आप कैसे गैरकानूनी तरीके से ऐसा कर सकते हैं। मुझे दिखाइए आपके पास कौन से पेपर हैं। आपने मुझे किस कानून के तहत बंद करके रखा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS