जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा से बरामद किया हथियारों का जखीरा

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों (Security Forces) को बड़ी सफलता मिली है। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने कहा कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी- LoC) के पास एक गांव से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि करनाह तहसील के ताड़ गांव में तलाशी अभियान के दौरान दस पिस्तौल, 17 पिस्तौल मैगजीन, 54 पिस्तौल राउंड और 5 हथगोले जब्त किए गए हैं। बता दें कि कुपवाड़ा पुलिस और सेना ज्वाइंट अभियान के तहत ये कामयाबी हासिल की है।
Jammu & Kashmir | Kupwara Police have recovered a huge cache of arms & ammunition including 10 pistols, 17 pistol magazines, 54 pistol rounds & 5 grenades in Kupwara pic.twitter.com/uDrfwAwwg5
— ANI (@ANI) April 19, 2022
हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकी सहयोगी के पास से किए थे हथियार बरामद
इससे पहले बीते रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ हंदवाड़ा में एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आतंकी सहयोगी के पास से सुरक्षाबलों ने एक चीनी पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम की 13 जिंदा राउंड और एक मोबाइल फोन बरामद किया था।
एक हफ्ते पहले अनंतनाग पुलिस को भी मिली थी बड़ी कामयाबी
इस बीच लगभग एक सप्ताह पहले अनंतनाग पुलिस ने एक शॉर्ट बैरल एके-56, दो एके मैगजीन, दो पिस्टल, तीन पिस्टल मैगजीन, छह हथगोले, 44 राउंड एके-47 कारतूस, 58 कारतूस 9 एमएम बारूद और एक स्लिंग बरामद की थी। ये सब 12 अप्रैल को महमूदाबाद पुल दोरू के पास एक वाहन से जब्त किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS