LoC के पास तीन आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेना ने आज यानी बुधवार को 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आतंकियों को जम्मू संभाग (Jammu Division) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान एक आतंकी के पैर में गोली लगी है, जबकि सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। आतंकियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके अन्य साथियों की धरपकड़ हो सके।
करमाड़ा के रहने वाले हैं तीनों आतंकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके में अन्य आतंकियों के भी छिपे होनी की आशंका है। बता दें कि पकड़े गए तीनों आतंकियों में से एक फारूक नाम का आतंकी घायल हो गया है। फारूक के पैर में सेना ने गोली मारी। वहीं आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद फारूक, 23 वर्षीय मोहम्मद रियाज और 22 वर्षीय मोहम्मद जुबैर के रूप में हुई है। तीनों आतंकी करमाड़ा (Karmada) के रहने वाले हैं।
Jammu and Kashmir | Three terrorists with narcotics and weapons in their possession were injured along the Line of Control (LoC) in the Karmarha sector by Indian Army troops when they were trying to infiltrate. Search operation is going on in the area: Army officials
— ANI (@ANI) May 31, 2023
(Visuals… pic.twitter.com/WH6dtZxprB
पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई जारी
बताया जा रहा है कि आतंकियों को सीमा पार से हथियार और मादक पदार्थ की खेप मिली थी। तीनों को को भारत में इस खेप की तस्करी करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही और तीनों गिरफ्तार हो गए। आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल, छह ग्रेनेड, दो पिस्टल, प्रेशर कुकर में रखा एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और संदिग्ध हेरोइन के 20 पैकेट बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, मामले में पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें...बारामूला से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS