LoC के पास तीन आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद

LoC के पास तीन आतंकी अरेस्ट, भारी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद
X
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch) में सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हुए तीन आतंकियों (Terrorist) को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षाबलों (Security Forces) ने आतंकी के पास से एके 47 राइफल, छह ग्रेनेड, दो पिस्टल, प्रेशर कुकर में रखा एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस समेत हेरोइन के 20 पैकेट बरामद किए हैं।

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेना ने आज यानी बुधवार को 3 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आतंकियों को जम्मू संभाग (Jammu Division) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास से गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान एक आतंकी के पैर में गोली लगी है, जबकि सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। आतंकियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके अन्य साथियों की धरपकड़ हो सके।

करमाड़ा के रहने वाले हैं तीनों आतंकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके में अन्य आतंकियों के भी छिपे होनी की आशंका है। बता दें कि पकड़े गए तीनों आतंकियों में से एक फारूक नाम का आतंकी घायल हो गया है। फारूक के पैर में सेना ने गोली मारी। वहीं आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद फारूक, 23 वर्षीय मोहम्मद रियाज और 22 वर्षीय मोहम्मद जुबैर के रूप में हुई है। तीनों आतंकी करमाड़ा (Karmada) के रहने वाले हैं।

पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई जारी

बताया जा रहा है कि आतंकियों को सीमा पार से हथियार और मादक पदार्थ की खेप मिली थी। तीनों को को भारत में इस खेप की तस्करी करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही और तीनों गिरफ्तार हो गए। आतंकियों के पास से एक एके 47 राइफल, छह ग्रेनेड, दो पिस्टल, प्रेशर कुकर में रखा एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और संदिग्ध हेरोइन के 20 पैकेट बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, मामले में पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें...बारामूला से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

Tags

Next Story