Jammu Kashmir: सबसे पहले माता वैष्णो देवी के मंदिर पैदल जाकर दर्शन करेंगे राहुल गांधी, पार्टी के सामने खड़ी ये चुनौती

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर 9 सितंबर से जाने वाले हैं, जो दो दिनों का होगा। यानी राहुल 9 और 10 सितंबर को जम्मू में होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) में पूजा-अर्चना कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी पैदल यात्रा करते हुए मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। जम्मू पहुंचते ही सबसे पहला कार्यक्रम माता के दर्शन करना है। पिछले महीने 9 अगस्त को राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में थे।
इसके बाद अगले दिन 10 सितंबर को गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। स्थानीय नेता के प्रतिनिधिमंडल के साथ दोपहर का भोजन करेंगे और फिर दिल्ली लौट आएंगे। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की लगातार मांग कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वह पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और नेताओं से पार्टी की गतिविधियों को लेकर फीडबैक लेंगे। इस दौरान पार्टी के सभी नेताओं को एकसाथ लाना बड़ी चुनौती होगी। पार्टी के एक वर्ग के कई वरिष्ठ नेता जम्मू-कश्मीर मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल और अन्य शीर्ष नेताओं के कार्यक्रमों से गायब हो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS