जम्मू-कश्मीर: सांबा में हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी, सीमा पार से ड्रोन से गिराए जाने की आशंका

जम्मू-कश्मीर: सांबा में हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी, सीमा पार से ड्रोन से गिराए जाने की आशंका
X
कश्मीर के सांबा जिले के राजपुरा सेक्टर में सुरक्षाबलों को बब्बर नाले से दो पिस्टल, पांच मैग्जीन और कारतूस मिले हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेरा बंदी कर दी गई है।

जम्मू कश्मीर के सांबा में जवानों ने एक बड़े हमले को टाल दिया है। सांबा जिले के राजपुरा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर से हथियार बरामद हुए हैं। साथ ही आशंका है कि इलाके में ड्रोन से हथियारों का जखीरा पहुंचाया गया है। फिलहाल, सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के सांबा जिले के राजपुरा सेक्टर में सुरक्षाबलों को बब्बर नाले से दो पिस्टल, पांच मैग्जीन और कारतूस मिले हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेरा बंदी कर दी गई है। बीती रात को यहां पर ड्रोन देखा गया था। ऐसे में आशंका है कि हथियारों का जखीरा ड्रोन के जरिए पहुंचाया गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस और सेना ने सरथियान गांव को घेर लिया है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस को इलाके से 2 पिस्टल, 5 मैग्जीन, 122 राउंड गोलियां और एक साइलेंसर पैकेट मिला है। जम्मू जोन पुलिस ने बताया है कि राजौरी के थानामंडी इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। पुलिस और सेना सर्च ऑपरेशन के जरिए काम कर रही है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के 2 साल पूरे होने के मौके पर सेना और पुलिस पहले से ही अलर्ट पर है। इसलिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने की दूसरी बरसी थी। उसी दिन श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में एक के बाद एक दो बड़े धमाके हुए। पहला धमाका डाउनटाउन इलाके में दिन में हुआ। दूसरा धमाका बेमिना इलाके में एसएसबी चौकी पर शाम को हुआ। यहां आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके थे। 370 हटने का आतंकवादियों ने विरोध जताया था।

Tags

Next Story