जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के ढेर किए 5 आतंकी, एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के ढेर किए 5 आतंकी, एक जवान शहीद
X
कश्मीर के पुलवामा में चल रहे मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी मारे गए है।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली तो वहीं दुख की खबर भी मिली। मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद बताए जा रहे हैं।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के पुलवामा में चल रहे मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादी मारे गए है। फिलहाल, घटना स्थल पर अभी सर्च ऑपरेशन अभी चल रहा है। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलवामा जिले के राजपुरा सेक्टर के हाजिन गांव में धावा बोल दिया। जवानों ने पहले पूरे इलाके को घेर लिया और फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।


सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ आतंकवादियों ने जवानों पर बंदूक से हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अपडेट खबर के मुताबिक, शाम 5 बजे तक मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया है।

Tags

Next Story