जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
X
कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि एनकाउंटर (Encounter) में 2 आतंकवादी मारे गए हैं।

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले के अमशीपोरा इलाके (Amshipora area) में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।

कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि एनकाउंटर (Encounter) में 2 आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि अभी भी इलाके में कई आतंकी फंसे हैं। जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आवाजाही वाली सभी जगहों को बंद कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इलाके में संदिग्धों के बारे में जानकारी मिलने के बाद 44 राष्ट्रीय राइफल, शोपियां पुलिस और सीआरपीएफ की 14 बटालियन ने मिलकर अभियान चलाया है।

Tags

Next Story