जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले के अमशीपोरा इलाके (Amshipora area) में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।
कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि एनकाउंटर (Encounter) में 2 आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।
#UPDATE | 2 terrorists killed in the encounter; incriminating materials, including arms & ammunition, recovered. Further search is underway; details awaited: J&K Police
— ANI (@ANI) February 25, 2022
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि अभी भी इलाके में कई आतंकी फंसे हैं। जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आवाजाही वाली सभी जगहों को बंद कर दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि इलाके में संदिग्धों के बारे में जानकारी मिलने के बाद 44 राष्ट्रीय राइफल, शोपियां पुलिस और सीआरपीएफ की 14 बटालियन ने मिलकर अभियान चलाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS