जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के आतंक पर केंद्र की चोट, सीआरपीएफ के 1800 अतिरिक्त जवानों को किया जाएगा तैनात

जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के आतंक पर केंद्र की चोट, सीआरपीएफ के 1800 अतिरिक्त जवानों को किया जाएगा तैनात
X
केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में नागरिकों की हत्याओं को देखते हुए अतिरिक्त जवानों की तैनाती करना का फैसला किया है।

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में नागरिकों की हत्याओं को देखते हुए अतिरिक्त जवानों की तैनाती करना का फैसला किया है। हाल ही में राजौरी जिले में 2 टारगेट किलिंग के मामले सामने आए थे। जहां नए साल के पहले दिन ही आतंकियों ने राजौरी में 7 हिन्दुओं के घर में घुसकर हत्या कर दी थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ की 18 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात करेगी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा।

राजौरी जिले में दो ताजा आतंकी हमलों और हाल ही में नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में 18 अतिरिक्त कंपनियों को भेजा जाएगा। सीआरपीएफ की 18 कंपनियों में करीब 1800 जवान होंगे। जिन्हें जम्मू कश्मीर के संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। अभी सीआरपीएफ की आठ कंपनियां जम्मू-कश्मीर में मौजूद हैं।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी गांव में दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो बच्चों सहित छह लोग मारे गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका सोमवार सुबह संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से किया गया था। हादसे में दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी। कई अन्य घायल भी हुए थे। इस हमले के बाद पुलिस ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।

Tags

Next Story