Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, 3 घायल

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, 3 घायल
X
Poonch Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला हुआ है। यहां आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया है। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए।

Poonch Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला हुआ है। यहां आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया है। आतंकियों ने सेना के गाड़ी पर फायरिंग की है। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने पुंछ में डेरा गली इलाके में सेना पर हमला किया है। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए और तीन जवान घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, पुंछ जिले के डीकेजी-बफलियाज रोड पर अचानक आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी कर दी। आतंकी पहले से ही इलाके में घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही सेना का वाहन आया उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं, सुरक्षाबलों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। इसके अलावा इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को किया था गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के बेमिना इलाके से सुरक्षाकर्मियों ने तीन 'हाइब्रिड' आतंकवादियों की गिरफ्तार किया था। इसकी जानकारी खुद अधिकारियों ने दी थी। ये तीनों आतंकवादी पिछले सप्ताह एक पुलिसकर्मी पर हुए हमले में शामिल थे।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) आर. आर. स्वैन ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को कांस्टेबल मोहम्मद हफीजचक जब घर लौट रहे थे, तो बेमिना इलाके में उन्हें निशाना बनाकर हमला किया गया था। डीजीपी ने खुलासा किया कि यह साजिश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अर्जुमंद उर्फ ​​हमजा बुरहान ने रची थी, जिसने हमले को अंजाम देने के लिए स्थानीय मास्टरमाइंड दानिश अहमद मल्ला के साथ सहयोग किया था।

यह भी पढ़ें :- Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तीन हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, पुलिसकर्मी पर किया था हमला

Tags

Next Story