Jammu Kashmir: श्रीनगर में आतंकी हमला, आतंकवादियों ने पुलिस अधिकारी को मारी गोली

Terrorist Attack in Srinagar: श्रीनगर में आतंकी हमला की सूचना आई है। इस हमले में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी को गोली मार दी है। इसकी सूचना मिलते पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं, घायल पुलिस अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: A police official was shot at Eidgah in Srinagar. He has been shifted to a hospital. Further details awaited. pic.twitter.com/vR6HmN1F4Q
— ANI (@ANI) October 29, 2023
इस संबंध में कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर के ईदगाह के पास आतंकवादियों ने हमला किया है। इस हमले में इंस्पेक्टर मसरूर अहमद को गोली लगी है। घायल इंस्पेक्टर को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि श्रीनगर का ईदगाह इलाका सबसे व्यस्तम इलाकों में से एक है। यहां रविवार को बाकी दिनों के मुकाबले में अधिक भीड़ होती है। यहां अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग क्रिकेट खेलने पहुंचते हैं। इंस्पेक्टर मसरूर अहमद भी आज रविवार को क्रिकेट खेलने ही गए थे। इस दौरान ही आतंकियों ने मैदान में हमला कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके पर फरार हो गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। वहीं, घायल इंस्पेक्टर मसरूर अहमद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें:- Jammu Kashmir: श्रीनगर में आतंकी हमला, आतंकवादियों ने पुलिस अधिकारी को मारी गोली
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS