Jammu Kashmir: श्रीनगर के लाल चौक पर CRPF कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में श्रीनगर (Srinagar) के लाल चौक के मैसूमा में आतंकवादियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप पर आतंकवादियों ने अचनाक हमला कर दिया। हमले में एक जवान के शहीद होने की सूचना मिली है। जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर में लाल चौक के मैसूमा इलाके में बने सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया। आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद और एक घायल है। कश्मीर घाटी में दो आतंकी वारदातें हुई हैं। जिसमें एक लाल चौक और दूसरा पुलवामा में फायरिंग हुई है। जबकि एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में दो जवान घायल हुए हैं।
Jammu & Kashmir | Two CRPF jawans injured in a terrorist attack at Maisuma in Lal Chowk, Srinagar.
— ANI (@ANI) April 4, 2022
जैसे ही आतंकी हमले की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली, तुरंत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना में घायल हुए जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी मामले की जांच हो रही है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। तलाशी अभियान भी शुरू हो गया है। इससे पहले बीते रविवार की शाम को पुलवामा के लजुराह गांव में आतंकियों ने दो गैर स्थानीय लोगों पर फायरिंग की थी। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया था। दोनों ही नागरिक पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS