जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों ने पुलवामा में पुलिस पार्टी पर फेंका ग्रेनेड, 3 घायल

जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों ने पुलवामा में पुलिस पार्टी पर फेंका ग्रेनेड, 3 घायल
X
कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों (Security Force) को आतंकवादियों (Terrorists) ने निशाना बनाया है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) में एक बार फिर सुरक्षाबलों (Security Force) को आतंकवादियों (Terrorists) ने निशाना बनाया है। पुलिस पार्टी (Police Party) पर पुलवामा (Pulwama) के मेन चौक पर ग्रेनेड से हमला कर दिया गया है। इस घटना में कम से कम तीन लोगों के घायल होने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलवामा के मेन चौक पर आज आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक दिया। हमले की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे गए। खबर है कि सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने आंतकवादियों को घेर लिया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले में तीन स्थानीय लोग घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल, इस घटना को अंजान देने वाले आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके की घेराबंदी भी कर दी गई है। इससे पहले बीती 19 अगस्त को ऐसा ही हमला किया गया था। श्रीनगर के सराफ कदल इलाके में ग्रेनेड अटैक किया गया था। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हुए थे।

Tags

Next Story