जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में आतंवादियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, दो दुकानों को नुकसान

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में आतंवादियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, दो दुकानों को नुकसान
X
श्रीगर (Srinagar) इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों (Security Forces) को निशाना बनाया। इस दौरान स्थानीय दुकानों को नुकसान पहुंचा है।

जम्मू कश्मीर (Jammu kashmir) के श्रीगर (Srinagar) इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों (Security Forces) को निशाना बनाया। इस दौरान स्थानीय दुकानों को नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनगर के ख्वाजा बाजार नौहट्टा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक दिया। 2 दुकानों को नुकसान पहुंचा है। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने आज दोपहर ख्वाजा बाजार इलाके में एक ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं। इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

बीते गुरुवार को जम्मू के शोपियां इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस दौरान भी किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली थी। ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया था। इस हमले के बाद एक संयुक्त अभियान सेना, सीआरपीएफ, एसएसबी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के द्वारा चलाया गया। बारामूला के झंडफरान शीरी गांव में एक तलाशी अभियान के दौरान 11 ग्रेनेड और 11 यूबीजीएल बरामद हुए।

बता दें कि बीते कई सालों से जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खात्मे के लिए पुलिस से लेकर सेना के द्वारा ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इंटेलिजेंस एजेंसी ने हाल में जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों के लिए 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं एसआईए के तहत लगातार आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए काम किया जा रहा है।

Tags

Next Story