जम्मू-कश्मीर: पुंछ के बाद शोपियां और राजौरी में तीसरा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 3-4 आतंकियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर: पुंछ के बाद शोपियां और राजौरी में तीसरा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 3-4 आतंकियों को घेरा
X
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम को शोपियां में दो ऑपरेशन शुरू किए गए हैं

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (security forces and terrorists) के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इससे पहले पुंछ में आतंकवादियों ने सेना के जवानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम को शोपियां में दो ऑपरेशन शुरू किए गए हैं। पहला तुलरान इलाके में शुरू हुआ है। जिसमें 3 से 4 आतंकवादियों के घेरे गए हैं। वहीं, खेरीपोरा में एक और ऑपरेशन शुरू किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते 24 घंटे में ये तीसरा एनकाउंटर है। जम्मू के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इलाके में अभी भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। शहीदों में पंजाब के तीन जवान शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था।

Tags

Next Story