जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी

जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के जनमोहल्ला इलाके में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जबकि एक जवान के घायल होने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जवानों ने आतंकियों को ट्रैप कर लिया था। जब आतंकियों ने खुद को चारों तरफ से घिरा देखा तो जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और 3 आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल दोनों ओर से अभी गोलीबारी हो रही है।
इससे पहले बीते बुधवार को शोपियां शहर के इमाम साहिब में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग की थी। लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई थी। फायरिंग के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाते हुए हमलावर भाग निकले थे।
Jammu and Kashmir: Encounter has started in Shopian. Police and security forces are carrying out the operation. Details awaited.
— ANI (@ANI) April 8, 2021
सुरक्षाबल कर रहे हैं एनकाउंटर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुरक्षाबल शोपियां जिले में लगातार आतंकियों का एनकाउंटर कर रहे हैं। 27 मार्च को यहां जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इससे पहले भी मनिहाल में 22 मार्च 2021 को हुई कार्रवाई में जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था।
5 अप्रैल 2021 को भी बड़े ऑपरेशन में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर के आतंकी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक पिस्तौल, आठ कारतूस और एक लाख 13 हजार रुपए नगद बरामद किए थे। आतंकी की पहचान मलिक उमैद अब्दुल्ला निवासी यारीपोरा, कुलगाम के रूप में की गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS