जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, लश्कर का खूंखार पाकिस्तानी आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की घाटी में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिल गई है। जहां घाटी में लश्कर का खूंखार पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani Terrorist) सलीम पर्रे समेत दो को ढेर कर दिया है। ये आतंकी कई नागरिकों की हत्या में शामिल था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना सलीम पर्रे और अन्य को ढेर कर दिया है। वह नागरिकों की हत्याओं और सुरक्षाबलों पर हमलों की कई घटनाओं में शामिल था। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एक आतंकी की पहचान सलीम पर्रे के रूप में हुई है। जो पाकिस्तान का रहने वाला है। आगे कहा कि मोस्ट वांटेड और खूंखार आतंकी की तलाश कई दिनों से चल रही थी। इलाके में अभी भी मुठभेड़ जारी है।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (सीमा) पर संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर बीएसएफ के जवानों की तरफ से की गई गोलीबारी में सोमवार को एक घुसपैठिया मारा गया। जम्मू-कश्मीर में सेना के ऑपरेशन ऑल आउट से आतंकी संगठन और उनके आका पूरी तरह स्तब्ध हैं। खुफिया अलर्ट के मुताबिक, एक बार फिर सुरक्षाबलों को आतंकी निशाना बना सकते हैं। इसके लिए आतंकी पीओके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है। अभी भी अलर्ट किया गया है। बीते रविवार को कुपवाड़ा एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था। पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि कुपवाड़ा के जुमागुंड इलाके में मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि और भी कई आतंकी यहा छुपे हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS