जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में टारगेट किलिंग, आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय लोगों को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में टारगेट किलिंग, आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय लोगों को मारी गोली
X
पुलवामा जिले के लिटर इलाके में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय नागरिकों को गोली मार दी गई। शुक्र है कि दोनों इस हमले में घायल हुए हैं।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में एक बार फिर आंतकवादियों ने टारगेट किलिंग (Target Killing) की वारदात को अंजाम दिया है। पुलवामा जिले के लिटर इलाके में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय नागरिकों को गोली मार दी गई। शुक्र है कि दोनों इस हमले में घायल हुए हैं। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लिटर इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय लोगों को गोली मार दी। दोनों घायल हो गए। घायल हालत में दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। पुलिस ने अपडेट बताते हुए कहा कि ये दोनों मजदूर हैं, जो पंजाब के पठानकोट के रहने वाले हैं।

आगे पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों मजदूरों पर फायरिंग करने वाले आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। लिटर इलाके के नौपोरा में पंजाब के पठानकोट निवासी धीरज दत्त और सुरिंदर सिंह को शाम के वक्त आंतकवादियों ने निशाना बनाया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर घाटी में बीते साल 2021 में 33 गैर स्थनीय लोगों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। सबसे पहले एक जनवरी 20221 को श्रीनगर में स्वर्णकार सतपाल निश्चल नाम के गैर स्थानीय शख्स को निशाना बनाया गया। बीते कुछ महीनों से कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले बढ़े हैं।

Tags

Next Story