Jammu Kashmir: लाल चौक पर बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या, वहीं किश्तवाड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों को दो आतंकवादियों को जिंदा पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। ये दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन टेरर ग्रुप के बताए जा रहे हैं। फिलहाल, इन दोनों के पकड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Jammu and Kashmir Police in a joint operation with other security agencies recovered arms and ammunition from the possession of terrorists. pic.twitter.com/9FzxPz1TCu
— ANI (@ANI) August 9, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डोडा किश्तवाड़ रेंज के डीआईजी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें आतंकियों की सूचना मिली और हमने नाकेबंदी की। कल रात साढ़े 11 बजे दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके पास से हमें गोला बारूद भी बरामद हुआ।
Jammu & Kashmir | Terrorists fired bullets at a couple at Lal Chowk in Anantnag. Both husband & wife have been shifted to hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) August 9, 2021
इन दोनों के नाम उस्मान कादिर और यासिर बताए गए हैं। दोनों आतंकवादियों का संबंध हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी ग्रुप से बताया जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने एक दंपति पर गोलियां चलाईं हैं। जिसके बाद पति-पत्नी दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, रेडवानी बाला के सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की आतंकवादियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS