Jammu Kashmir: लाल चौक पर बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या, वहीं किश्तवाड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार

Jammu Kashmir: लाल चौक पर बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या, वहीं किश्तवाड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार
X
डोडा किश्तवाड़ रेंज के डीआईजी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें आतंकियों की सूचना मिली और हमने नाकेबंदी की।

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों को दो आतंकवादियों को जिंदा पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। ये दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन टेरर ग्रुप के बताए जा रहे हैं। फिलहाल, इन दोनों के पकड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डोडा किश्तवाड़ रेंज के डीआईजी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें आतंकियों की सूचना मिली और हमने नाकेबंदी की। कल रात साढ़े 11 बजे दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके पास से हमें गोला बारूद भी बरामद हुआ।


इन दोनों के नाम उस्मान कादिर और यासिर बताए गए हैं। दोनों आतंकवादियों का संबंध हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी ग्रुप से बताया जा रहा है। जबकि दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने एक दंपति पर गोलियां चलाईं हैं। जिसके बाद पति-पत्नी दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, रेडवानी बाला के सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की आतंकवादियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी।

Tags

Next Story