जम्मू कश्मीर: 13 जिलों से हटाया गया वीकेड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, जानें क्या क्या मिली छूट

जम्मू कश्मीर: 13 जिलों से हटाया गया वीकेड लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी, जानें क्या क्या मिली छूट
X
राज्य के 13 जिलों से साप्ताहिक लॉकडाउन हटा दिया गया है। लेकिन अभी राज्य में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

भारत समेत जम्मू कश्मीर में अब कोरोना वायरस के लगातार मामले गिर रहे हैं। कम होते मामलों के बीच जम्मू-कश्मीर में वीकेंड लॉकडाउन (Jammu Kashmir Weekend Lockdown) को हटाने का फैसला लिया गया है। राज्य के 13 जिलों से साप्ताहिक लॉकडाउन हटा दिया गया है। लेकिन अभी राज्य में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। वही दूसरी तरफ राज्य में अभी कई जगहों पर पाबंदियां जारी रहेंगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी कर बताया गया कि जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ, बांदीपोरा, पुलवामा और शोपियां सहित 13 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन अब नहीं रहेगा। लेकिन इन दिनों में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से शुरू होकर सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान इन सभी 13 जिलों में रात के वक्त सब कुछ बंद रहेगा और कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बयान जारी कर राज्य में कम होते पूर्णा के मामलों को लेकर कहा कि अब राज्य में कोरोना के मामले लगातार तेजी से कम हो रहे हैं। संक्रमण से कम होते इन मामलों को देखते हुए प्रशासन अब लॉकडाउन हटाने का फैसला ले रहा है। बता दें कि बीते शनिवार को जम्मू कश्मीर में 338 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद पूरे राज्य में मरीजों की संख्या 316629 हो गई।

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर ही नहीं देश में भी लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई ताजा आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटे में 43 हजार नए कोरोना वायरस के सामने आए। जिसमें से 955 मरीजों की मौत हो गई और अब तक पूरे देश में चार लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

Tags

Next Story