गुलाम रसूल बलियावी बोले- पश्चिम बंगाल की 75 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेडीयू

पश्चिम बंगाल में साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। बंगाल चुनाव को लेकर सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आमने-सामने हैं।
भाजपा ने बंगाल चुनाव की तैयारियों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं बीच बंगाल चुनाव को लेकर बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी ने भी ताल ठोंक दिया है। जेडीयू पश्चिम बंगाल की 75 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इस बात की जानकारी पार्टी नेता गुलाम रसूल बलियावी ने दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेडीयू (जदयू) के बंगाल प्रभारी विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने चुनाव लड़ने की बात है। उन्होंने कहा है कि जेडीयू राज्य की 75 सीटों पर आगमी विभानसभा चुनाव लड़ेगी।
पार्टी बंगाल चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि, पार्टी उन सीटों पर चुनाव लड़ेगी जो बिहार से सटी हैं। इन सीटों को चिन्हित भी किया गया है। बहुत जल्द ही बंगाल इकाई के नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। इसी मीटिंग में सभी कुछ तय किया जाएगा।
जेडीयू और बीजेपी में नहीं होगा टकराव
भारतीय जनता पार्टी ने साफ कर दिया है कि बंगाल में चुनाव को लेकर जेडीयू और भाजपा में किसी भी तरीके की टकराहट नहीं होगी। भाजपा नेता संजय मयूख ने कहा कि पहले भी कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और जदयू ने अलग-अलग या फिर साथ में मिलकर चुनाव लड़ चुकी है।
इस बार पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर भी आपसी बातचीत कर निष्कर्ष निकाल लिया जाएगा। जदयू अलग भी चुनाव लड़े तो हमे इस पर किसी भी तरह कि आपत्ति नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS