कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मंच पर रोने लगे, कहा मैं आप लोगों को प्यार चाहता हूं Watch Video

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मांड्या में मंच पर ही रोने लग गए। मांड्या में बेटे की हार से दुखी होकर कुमारस्वामी मंच पर रोने लगे। कुमारस्वामी ने इस दौरान अपने लोगों पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी बुधवार का मांड्या पहुंचे। कुमारस्वामी ने कहा कि मुझे राजनीति की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री का पद भी नहीं चाहता हूं। मैं सिर्फ लोगों का प्यार चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि मेरा बेटा क्यों हार गया। मैं उसे मांड्या से चुनाव लड़ाना भी नहीं चाहता था। लेकिन माड्या के अपने लोगों के बाध्य किए जाने पर उसे चुनाव में लड़ाया। लेकिन जिन लोगों के कहने पर उसे चुनाव लड़ाया उन्हीं लोगों ने साथ नहीं दिया। जिससे मुझे बेहद दुख हुआ है।
#WATCH JD(S) leader HD Kumaraswamy breaks down, in Mandya. Says "...I don't need politics, don't want CM post.I just want your love.I don't know why my son lost.I didn't want him to contest from Mandya but my own people from Mandya wanted him but didn't support him which hurt me" pic.twitter.com/reyhIsttPN
— ANI (@ANI) November 27, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS