CM तीरथ सिंह रावत के बयान से भड़कीं जया बच्चन, कहा- कपड़े से आप निर्णय लेंगे कि कौन संस्कारी है, पढ़ें महिलाओं की तीखी प्रतिक्रिया

CM तीरथ सिंह रावत के बयान से भड़कीं जया बच्चन, कहा- कपड़े से आप निर्णय लेंगे कि कौन संस्कारी है, पढ़ें महिलाओं की तीखी प्रतिक्रिया
X
समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जया बच्चन ने भी उत्तरखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि इस तरह का स्टेटमेंट एक प्रदेश मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती।

उत्तरखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने 'फटी जींस' वाले बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके इस बयान को लेकर कई महिलाएं व राजनीतिक पार्टियां उन्हें घेर रही हैं।

इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जया बच्चन ने भी उत्तरखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि इस तरह का स्टेटमेंट एक प्रदेश मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती। ऊंचे पद पर बैठे लोगों को सोच समझकर पब्लिक स्टेटमेंट देना चाहिए। आज के जमाने में आप इस तरह की बात करते है और कपड़े से आप निर्णय लेंगे कि कौन संस्कारी है.. कौन नहीं। ये बहुत गलत बात है।



महुआ मोइत्रा ने सीएम तीरथ सिंह रावत पर हमला बोला

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड सीएम कहते हैं कि जब नीचे देखा तो गम बूट थे। और ऊपर देखा तो.. एनजीओ चलाती है औप घुटने फटे हैं? सीएम साहब जब आपको देखा तो ऊपर नीचे आगे पीछे हमें सिर्फ बेशर्म बेहुदा आदमी दिखता है। स्टेट चलाते हो और दिमाग फटे दिखते हैं?



प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं सोच बदलो मुख्यमंत्री जी

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि रिप्ड जीन्स और किताब। देश की संस्कृती और संस्कार पर उन पुरुषों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं। सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा।'



मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिया था ये बयान

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया था कि मैं एक दिन हवाई जहाज से जयपुर से आ रहा था। मेरे बगल में एक बहनजी बैठी थी। मैंने उनकी तरफ देखा नीचे गम बूट थे। जब और ऊपर देखा तो जींस घुटने से फटी हुई थी। 2 बच्चे उनके साथ में थे। महिला NGO चलाती है। समाज के बीच में जाती हो। क्या संस्कार दोगे?

Tags

Next Story