Jaya Prada के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वॉरेंट, 17 नवंबर को कोर्ट में होना है पेश

Jaya Prada के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वॉरेंट, 17 नवंबर को कोर्ट में होना है पेश
X
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) के खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट जारी हुआ है। खबरों की मानें तो जया प्रदा को 17 नवंबर को पेश होना है।

Entertainment News: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) के खिलाफ गैर जमानती वॉरेंट जारी हुआ है। खबरों की मानें तो जया प्रदा को 17 नवंबर को पेश होना है। यह गैर जमानती वॉरेंट उनके खिलाफ यूपी की रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया है। ऐसे में जया प्रदा की मुश्किलें बढ़ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व सांसद जया प्रदा पर 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप है। जिसको लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। कहा जा रहा है कि पूर्व सांसद को 8 नंवबर को कोर्ट में पेश होना था। लेकिन, वह कोर्ट में पेश नहीं हो पाई। अब उन्हें 17 नंवबर तक का समय दिया गया है। खबरों की मानें तो इसकी जानकारी देते हुए अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने दी है। उनका कहना है कि एक्ट्रेस के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद वह आठ नवंबर को कोर्ट में पेश नहीं हुईं। जिसके बाद कोर्ट ने अब एनबीडब्ल्यू की कार्रवाई जारी रखते हुए इस मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को रखी है।

स्वार थाने में दर्ज हुआ था जया प्रदा के खिलाफ केस

खबरों की मानें, तो दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा के खिलाफ 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान रामपुर के स्वार थाने में मामला दर्ज किया गया था। यह मामला रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट (Rampur MP-MLA ) में लंबित है। जया प्रदा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के रूप में रामपुर से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उन्होंने एक सड़क का उद्घाटन किया था।


ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: मन्नारा चोपड़ा पर बरसीं अंकिता लोखंडे

Tags

Next Story