JEE-NEET 2020: बिहार सरकार ने किया ऐलान, जेईई-नीट के छात्रों के लिए चलाई जाएगी सात स्पेशल ट्रेनें

JEE-NEET 2020: बिहार सरकार ने किया ऐलान, जेईई-नीट के छात्रों के लिए चलाई जाएगी सात स्पेशल ट्रेनें
X
JEE-NEET 2020: जेईई और नीट परीक्षा के दौरान छात्रों को राहत पहुंचाने के लिए बिहार सरकार भी सामने आई है। बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि जेईई, नीट और एनडीए के छात्रों के लिए सात स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

JEE-NEET 2020: जेईई और नीट परीक्षा के दौरान छात्रों को राहत पहुंचाने के लिए बिहार सरकार भी सामने आई है। बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि जेईई, नीट और एनडीए के छात्रों के लिए सात स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

4 से 15 सितंबर तक चलाई जाएगी ट्रेनें

बिहार सरकार ने कहा है कि जेईई, नीट और एनडीए एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए सात स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। ये इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें एक राज्य से दूसरे राज्य तक छात्रों को पहुंचाएगी। इससे छात्रों को परीक्षा केंद्र वाले राज्यों तक पहुंचने में आसानी होगा। साथ ही ये ट्रेनें 4 सितंबर से 15 सितंबर तक चलाई जाएगी। बता दें कि ये बातें हाजीपुर की ईस्ट-सेंट्रल रेलवे ने कही है।


महाराष्ट्र सरकार भी कर रही व्यवस्था

महाराष्ट्र सरकार ने भी छात्रों को परीक्षा स्थानों तक पहुंचाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था की है। साथ ही राज्य के आम नागरिकों से ये गुजारिश भी की गई है कि वो इन ट्रेनों का उपयोग न करें। ये ट्रेनें सिर्फ छात्रों की सुविधा के लिए शुरू की गई है।


Tags

Next Story