Jet Airways: जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल की बढ़ी मुश्किलें, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Canara Bank Fraud Case: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी ने 538 करोड़ रुपये के कथित लोन घोटाला मामले में गोयल को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने इस रकम का दुरुपयोग किया था। पीएमएलए (PMLA) की स्पेशल कोर्ट ने आज गोयल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनकी ईडी की हिरासत आज खत्म होने वाली थी।
नरेश गोयल पर ये हैं आरोप
केनरा बैंक (Canara Bank) में कथित 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई (CBI) द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का मामला सामने आया था। ईडी (ED) ने जुलाई में नरेश गोयल से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी। ईडी ने उन्हें कोर्ट में भी पेश किया था। यहां पर ईडी की तरफ से जानकारी दी गई थी कि सबसे ज्यादा पैसा विदेशी खातों में भेजा गया है। केंद्रीय एजेंसी ने आगे दावा किया कि इसकी देखभाल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक व्यक्ति भी बैठा हुआ है।
Jet Airways founder Naresh Goyal sent to judicial custody for 14 days by the PMLA Court. He was produced before the Special PMLA Court in Mumbai after his ED custody ended today.
— ANI (@ANI) September 14, 2023
नरेश गोयल ने आरोपों को किया खारिज
नरेश गोयल (Naresh Goyal) ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बिल्कुल बेबुनियाद हैं। साथ ही, बोले कि उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है, न ही किसी धोखाधड़ी में शामिल हुए हैं। गोयल ने पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) के सामने कहा कि उन्हें तलोजा जेल में ना भेजा जाए। उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित हैं और कीमोथेरेपी करा रही हैं। कोर्ट ने गोयल के आग्रह को स्वीकार कर लिया और अब उन्हें आर्थर रोड जेल में भेजा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS