Jharakhand Corona: झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन मिले कोरोना पॉजिटिव, सीएम हेमंत सोरेन और परिवार का होगा टेस्ट

Jharakhand Corona: झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन मिले कोरोना पॉजिटिव, सीएम हेमंत सोरेन और परिवार का होगा टेस्ट
X
झारखंड में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

झारखंड में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिबू सोरेन की उम्र 76 साल से अधिक है। ऐसे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद हर कोई फ्रिकमंद है। शिबू सोरेन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब प्रदेश के मुख्यमंत्री और बेटे हेमंत सोरेन समेत उनके पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट होगा। हेमंत सोरेन का सोमवार को एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बीते दिनों हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के ड्राइवर को कोरोना हो गया था। जिसके बाद उनके स्टाफ में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपना कोरोना टेस्ट कर रहा था। वह नेगेटिव आया था।

झारखंड में भी लगातार कोरोना के मामले सामने देखने को मिल रहे हैं। बीते शुक्रवार को 1 दिन में 990 मरीज मिले, जबकि 927 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए। वहीं बीते 24 घंटे के अंदर 14 लोगों की मौत हो गई।

झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच अब तक 28231 लोग चपेट में आ चुके हैं। जबकि 18372 लोग ठीक हो चुके हैं। जिसमें से अब तक 305 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। लगातार झारखंड में भी कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं और अब सीएम आवास में भी कोरोना दस्तक दे दी है।

Tags

Next Story