Jharkhand: CM हेमंत सोरेन आज नहीं होंगे ED के सामने पेश, केंद्र पर लगाया एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने खनन मामले में बीते दिन तलब किया था। सोरेन को 3 नवंबर को सुबह 11:00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन अब मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि वह आज एजेंसी के सामने पेश नहीं होने वाले हैं। दरअसल ईडी को हाल ही में खनन मामले के आरोपी पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के घर से छापेमारी के दौरान बैंक पासबुक और सीएम हेमंत सोरेन की हस्ताक्षरित चेक बुक मिली थी और हेमंत सोरेन का करीबी बताया था।
जिसके बाद उन्हें समन जारी किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईडी (ED) के समन के बाद स्ट्राउड के विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई, जिसमें विधायकों ने समन को बीजेपी की साजिश करार दिया हैं। इसके साथ ही विधायकों ने बैठक में यह भी निर्णय लिया कि वे झारखंड सरकार को अस्थिर करने में लगी राज्यपाल सहित केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
वैसे आज सीएम हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर रायपुर में होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले है। बात दें ईडी ने प्राथमिकी के आधार पर साहिबगंज जिले में पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में 8 मार्च को अपनी जांच शुरू की थी।
संघीय एजेंसी ने विशेष पीएमएलए कोर्ट (Special PMLA Court) में 16 सितंबर को दायर आरोपपत्र के बराबर अभियोजन की शिकायत में झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान दर्ज किया था। जिसने कथित तौर पर कहा था कि यह उनकी उपस्थिति में था कि सीएम सोरेन ने मिश्रा को 'पत्थर और रेत खनन व्यवसायों से संथाल परगना से आने वाले धन को सीधे प्रेम प्रकाश को सौंपने' का निर्देश दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS