Jharkhand: ED ने रांची के कारोबारी प्रेम प्रकाश को किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई

Jharkhand: ED ने रांची के कारोबारी प्रेम प्रकाश को किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई
X
ईडी (ED) ने इनके आवास से दस्तावेज भी बरामद किए। माना जा रहा है कि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों (IAS and IPS officers) के हर बड़े टेंडर और ट्रांसफर पोस्टिंग में प्रेम प्रकाश का हाथ है।

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ईडी) ने गुरुवार को अवैध खनन मामले में रांची के कोरोबारी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को गिरफ्तार कर लिया है। इनके परिसर की केंद्रीय एजेंसी ने कल तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान ईडी ने दो एके-47 (AK-47) राइफल और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। इसके अलावा ईडी (ED) ने इनके आवास से दस्तावेज भी बरामद किए। माना जा रहा है कि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों (IAS and IPS officers) के हर बड़े टेंडर और ट्रांसफर पोस्टिंग में प्रेम प्रकाश का हाथ है। ईडी ने उन्हें पहले भी तलब किया था।

रांची पुलिस ने दावा किया कि हथियार दो सुरक्षाकर्मियों को आवंटित किए गए थे। जिन्होंने उन्हें प्रेम के आवास पर रखा और अपने-अपने घर चले गए। लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि टीम ने रांची में 11 जगहों पर छापेमारी की, जिसमें वसुंधरा अपार्टमेंट में प्रकाश का फ्लैट, हरमू चौक के पास उनका आवास शैलोदय और हरमू में उनका ऑफिस भी शामिल है। ईडी ने अशोक नगर और मोरहाबादी में चार्टर्ड अकाउंटेंट जयशंकर जयपुरियार के आवासों, लालपुर में एक अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट अनीता कुमारी के आवास और अरगोड़ा चौक के पास कोयला व्यापारी एमके झा के घर पर भी छापेमारी की।

बिहार, चेन्नई और एनसीआर में प्रकाश के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। इससे पहले बुधवार को ईडी ने झारखंड, बिहार, तमिलनाडु और दिल्ली एनसीआर समेत 17 जगहों पर अवैध खनन, मनी लॉन्ड्रिंग और झारखंड प्रशासन, कारोबारियों और राजनेताओं के बीच संदिग्ध आपराधिक सांठगांठ के सिलसिले में छापेमारी की थी।

Tags

Next Story