jharkhand: नकल के शक में टीचर ने स्टूडेंट के उतरवाए कपड़े, शर्मिंदगी से छात्रा ने खुद को लगाई आग, जानें पूरा मामला

झारखंड (jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने कथित तौर पर एक शिक्षक द्वारा "कपड़े उतारने के लिए मजबूर" किए जाने के बाद खुद को आग लगा ली। शिक्षिका को शक था कि छात्रा ने अपने कपड़े में नकल सामग्री छिपा रखी है। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार की है, स्कूल में परीक्षा के दौरान महिला निरीक्षक को छात्रा पर शक हुआ कि उसने अपने कपड़ों में नकल सामग्री छिपा रखी है। पहले उसे कक्षा में ही चेक किया गया, जब छात्र के पास से कुछ नहीं मिला तो उसे बगल वाले कमरे में चलने के लिए कहा गया। यह सब एग्जाम हॉल में दूसरे स्टूडेंट देख रहे थे, जिसकी प्रतिक्रिया छात्रा को अंदर ही अंदर झकझोर रही थी।
तमाम मान मनौव्वल के बाद भी शिक्षक नहीं मानी और छात्रा को बगल के कमरे में ले जाकर चेक किया। और नकल के शक में छात्रा के कपड़े उतरवाए। इसके बाद छात्रा परीक्षा के बाद घर पहुंची और खुद को आग लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की। जिसके बाद आग से झुलसी छात्रा को उसके परिजन पास के अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सुचना मिलने के बाद पुलिस (jharkhand Police) की टीम मौके पर पहुंची और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
जमशेदपुर: साकची में 9वीं कक्षा की छात्रा ने केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की। कथित तौर पर शिक्षिका ने नकल करते पकड़ी गई छात्रा के कपड़े उतरवाए थे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2022
हम सच्चाई की जांच करने आए हैं। लड़की को हमारे आने से पहले यहां से रेफर कर दिया है: नागेंद्र प्रताप, ASI साकची पुलिस स्टेशन(14.10) pic.twitter.com/MGTQ2uY0e0
जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुरी तरह झुलसी छात्रा ने अपने बयान में शिक्षिका पर आरोप लगाया है कि उसे सबके सामने अपमानित किया गया। उसने बताया कि ड्रेस में नकल सामग्री छुपाने के शक में उन्हें क्लास से सटे एक कमरे में जबरदस्ती कपड़े उतारने को मजबूर किया गया। अधिकारी ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ शिकायत दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
वहीं छात्रा के नाराज परिजनों व बस्तीवासियों ने टीएमएच पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि मुझे सूचना मिली थी कि छात्र नकल कर रही थी। इस दौरान उसको सिर्फ इतना कहा गया कि वह यह सब न करें। प्रिंसिपल ने कहा कि लड़की के कपड़े नहीं उतारे गए हैं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS