झारखंड सरकार ने जज उत्तम आनंद मर्डर केस में सीबीआई जांच की सिफारिश की, सुप्रीम कोर्ट भी ले चुकी है संज्ञान

झारखंड सरकार ने जज उत्तम आनंद मर्डर केस में सीबीआई जांच की सिफारिश की, सुप्रीम कोर्ट भी ले चुकी है संज्ञान
X
जज उत्तम आनंद को एक ऑटो ने उस वक्त टक्कर मार दी थी, जब वो सुबह की सैर पर निकले थे। शुरू में इसे दुर्घटना में हुई मौत का मामला माना जा रहा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पता चला कि टक्कर जानबूझकर मारी गई थी।

झारखंड सरकार ने न्याययाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अनुशंसा की है। सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले का संज्ञान ले चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ऑटो रिक्शे चालक ने जज आनंद को उस वक्त टक्कर मार दी थी, जब वह सुबह की सैर के लिए निकले थे। शुरू में इसे दुर्घटना में हुई मौत का मामला माना जा रहा था, लेकिन सीसीटीवी सामने आने पर पता चला कि ऑटो चालक ने जानबूझकर जज को टक्कर मारी थी। जांच आगे बढ़ने पर पता चला कि जिस ऑटो से टक्कर मारी गई, वो चोरी का था।

जज आनंद झरिया विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह की हत्या के मामले सहित कई हाई प्रोफाइल मामलों की सुनवाई कर रहे थे। उनके परिजनों ने आरोप लगाया था कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए जजों की सुरक्षा पर निर्देश दिए थे। अब झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। बता दें कि पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है।

Tags

Next Story