Jharkhand: 30 लाख के कुख्यात ईनामी नक्सली को NIA ने दबोचा, जानें कौन है दिनेश गोप

Jharkhand: एनआईए (NIA) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एनआईए ने कुख्यात नक्सली लीडर दिनेश गोप (Dinesh Gope) को आज यानी रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गोप पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) का हेड है, कुख्यात पर झारखंड सरकार ने 25 लाख रुपये और 5 लाख का इनाम एनआईए ने रखा हुआ है। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिनेश गोप कितना बड़ा नक्सली है। पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को दिनेश गोप की तलाश पिछले 15 सालों से थी। दिनेश गोप झारखंड में कई सालों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। दिनेश पर 100 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
NIA arrests self-styled supremo of Jharkhand-based Naxal outfit carrying Rs 30 lakh bounty
— ANI Digital (@ani_digital) May 21, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/aiZm7Ap13I#NIA #DineshGope #PLF pic.twitter.com/legCABDA9f
जानें कौन है दिनेश गोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश गोप झारखंड स्थित खूंटी जिले (Khunti District) के कर्रा प्रखंड के जारियागढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का रहने वाला है। वह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है। दिनेश गोप को कुलदीप यादव उर्फ बड़कू के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल एनआईए की टीम दिनेश गोप से पूछताछ कर रही है। अभी तक दिनेश के कई साथी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। दिनेश के खिलाफ एनआईए ने बैन की गई 25.38 लाख रुपये की बरामदगी से संबंधित मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। उसी वक्त से दिनेश फरार चल रहा था, आखिरकार आज एनआईए ने उसे दबोच लिया है।
100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज
एनआईए ने बताया कि आरोपी दिनेश गोप के खिलाफ झारखंड, बिहार और ओडिशा में 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। ज्यादातर मामले हत्या, धमकी, अपहरण, जबरन वसूली और पीएलएफआई के लिए धन जुटाने से संबंधित हैं। बता दें कि पीएलएफआई झारखंड में 2007 में गठित एक उग्रवादी माओवादी संगठन है। इसके साथ ही यह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी का एक अलग समूह भी है।
ये भी पढ़ें...Jammu-Kashmir: NIA की बड़ी कार्रवाई, जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य को दबोचा
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS