Jharkhand Resort Politics : चेहरे पर मुस्कान लेकर बस में रवाना हुए सीएम हेमंत सोरेन, अब यहां 39 विधायक डालेंगे डेरा... छत्तीसगढ़ दूर

झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) से अयोग्यता का सामना कर रहे हेमंत सोरेन (Hemant Sorene) अब रिसॉर्ट की राजनीति राज्य में देखने को मिल रही है। हेमंत सोरेन और उनके सभी विधायकों को शनिवार को कई बसों में जाते हुए देखा गया है। विधायकों की खरीद फिरोख्त होने के डर के चलते ये सभी लोग अभी झारखंड में हैं और हो सकता है ये आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ पहुंच जाएं।
विधायकों को झारखंड के लतरातू डैम के पास देखा गया है। तीन बसों में सुरक्षा कर्मियों के द्वारा सत्तारूढ़ी जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी के सभी विधायकों को ले जाया गया है। हेमन सोरेन को विधायक के रूप में अयोग्य होने की चेतावनी के बाद राज्य में पैदा होने वाले राजनीतिक संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की एक बैठक की गई। अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि बैठक में सत्तारूढ़ विधायक भी शामिल हुए थे। बैठक के बाद हेमंत सोरेन गठबंधन के विधायकों के साथ लतरातू बांध के पास एक जगह पर शिफ्ट हो गए हैं। लतरातू बांध की ओर जाने वाले रास्ते पर सत्तारूढ़ विधायक अभी डटे हुए हैं।
बता दें कि गठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ या पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बरमूडा और रायपुर सहित तीन जगहों पर इन विधायकों को रखा जा सकता है या फिर बंगाल में इन विधायकों का डेरा होगा। क्योंकि सभी विधायकों ने अपने बैग पैक कर लिए हैं और अभी ये सभी झारखंड में ही मौजूद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS